माली हालत सुधारने के नौ शानदार नुस्खे

बेहतर और बेफिक्र जिंदगी जीने का ख्वाब तो हर लोगो देखते हैं, लेकिन इसके लिए कोशिश कुछ ही लोग करते हैं। लोगों की ये आम शिकायत होती है कि यार, पैसे नहीं बचते, कहां से निवेश करुं।
खर्च को लेकर भी लोगों में लापरवाही आम बात है। लेकिन, कुछ नुस्खे अपनाकर आप ना केवल पैसों की तंगी दूर कर सकते हैं बल्कि जिंदगी को भी सदाबहार भी बना सकते हैं।
शानदार जिंदगी के नौ नुस्खे: 
-हर महीने अपनी कमाई का कम से कम 1  % बचत करें
-सुविधाजनक बैंक शाखा ढूंढे
-बैंक में स्वीप-इन-अकाउंट खुलवाएं
-अतिरिक्त पैसे हों, तो लोन की EMI चुकाएं
-घर के बजट की समय-समय पर समीक्षा करें, फालतू खर्च कम करें
-निवेश पोर्टफोलियो को कम से कम करें
-फोन और टीवी प्लान की समीक्षा करें
-टैक्स बचत के लिए टैक्स सलाहकार से राय लें
-रिवार्ड प्वाइंट को जरूर भुनाएं (Encash)

कोई टिप्पणी नहीं