बड़े फायदे हैं छोटी बचत के

आमतौर पर लोग निवेश का मतलब ज्यादा पैसे बचने से निकाल लेते हैं। यानी ज्यादा बचत होगी तभी वो निवेश करने की योजना बनाते हैं। लेकिन इस सोच की वजह से छोटी बचत के फायदे से वो वंचित रह जाते हैं।
उनका पैसा वैसा ही बैंक में पड़ा रहता है जबकि उनके ही पैसे से बैंकवाले कमाते हैं। छोटी बचत पर ब्याज दरें हर साल बदलती रहती है।

छोटी बचत की खास बातें: भाग-1


पोस्ट ऑफिस
मंथली इनकम
स्कीम (PMI)
किसान विकास
पत्र (KVP)
पब्लिक प्रोविडेंट
फंड(PPF)
10 साल का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट(NSC)
इंटरेस्ट रेट/साल (%)
8.4
8.7
8.7
8.8
लॉक-इन-पीरियड
5 साल
100 महीने
15 साल
10 साल
टैक्स बेनेफिट सालाना
नहीं
नहीं
डेढ़ लाख रुपए तक छूट
डेढ़ लाख रुपए
तक छूट
कितना तक निवेश सालाना
सिंगल अकाउंट में 1,500-4.5 लाख रुपए तक
मिनिमम 1000 रुपए मैक्सिमम की सीमा नहीं
500-1.5 लाख रुपए तक
मिनिमम 100 रुपए मैक्सिमम की सीमा नहीं
पॉजिटिव
सुरक्षित मंथली इनकम चाहने वालों के लिए
आकर्षक और सुरक्षित ब्याज दर, ढाई साल के बाद प्रीमैच्योर विदड्रावल की सुविधा
आकर्षक, गारंटीड और टैक्स फ्री रिटर्न
खरीदना और समझना आसान,टैक्स बेनेफिट के साथ गारंटीड रिटर्न
निगेटिव
-लंबा लॉक इन पीरियड
-सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज नहीं

लंबा लॉक इन पीरियड की वजह से शॉर्ट टर्म के लिए फायदेमंद नहीं
मैच्योरिटी पर टैक्स, सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स सेवर बैंक FD जैसा आकर्षक
नहीं

छोटी बचत की खास बातें: भाग-2

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम(SCSS)
सुकन्या समृद्धि योजना(SSY)
5 साल का पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
5 साल नेशनल सेविंग्स स्कीम(NSC)
इंटरेस्ट रेट सालाना (%)
9.3
9.2
8.5
8.5
लॉक इन पीरियड
5 साल
बच्ची के 21 साल होने तक
5 साल तक
5 साल
टैक्स बेनेफिट सालाना
1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट
1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट
1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट
1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट
इन्वेस्टमेंट लिमिट सालाना
1,000-15 लाख रुपए तक
1,000-1.5 लाख रुपए तक
मिनिमम 200 रुपए, मैक्सिमम की सीमा नहीं
मिनिमम 100 रुपए, मैक्सिमम की सीमा नहीं
पॉजिटिव
अधिक, सुरक्षित रिटर्न, आंशिक विद्ड्रावल की सुविधा
अधिक-टैक्स फ्री-गारंटीड रिटर्न, 10 साल से छोटी बेटी के लिए बड़ा फंड बनाने में मदद
समझने-ऑपरेट करने-निवेश करने में आसानी,टैक्स छूट
समझना-निवेश करना आसान, टैक्स छूट की सुविधा
निगेटिव
मेडिकल और दूसरी एमर्जेंसी जरूरत के समय पैसा नहीं निकाल सकते हैं
काफी लंबा लॉक इन पीरियड,PPF के मुकाबले ज्यादा इलिक्विड
रिटर्न पर टैक्स, सीनियर सिटीजन के लिए टैक्ससेवर FD ज्यादा आकर्षक
इंटरेस्ट पर टैक्स, सिनियर सिटीजन के लिए टैक्ससेवर बैंक FD  ज्यादा आकर्षक

कोई टिप्पणी नहीं