चढ़ने लगा शेयर बाजार, बढ़ने लगी नए निवेशकों की रफ्तार

शेयर बाजार: तूफानी तेजी पर सवार नए निवेशक 
कारोबारी साल 2015-16: 15 लाख नए डीमैट खाते, 25% रिटर्न 
कहते हैं कि नए निवेशक उसी समय, शेयर बाजार में तेजी जिस समय। पिछला कारोबारी साल एक बार फिर इस कहावत पर सटीक बैठा। इस दौरान सेंसेक्स ने जहां 25% का रिटर्न दिया, वहीं नए निवेशकों ने भी शेयर बाजार में जमकर रूचि दिखाई।
निवेशकों का शेयर बाजार के प्रति आकर्षण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कारोबारी साल के दौरान 15 लाख डीमैट खाते खुले जो कि इससे पहले के कारोबारी साल के मुकाबले दोगुना है। इससे पहले के वित्त वर्ष में 8 लाख 8 हजार नए डीमैट अकाउंट खोले गए थे। शेयर बाजार में निवेश के लिए डीमैट खाता खोलना जरूरी होता है।
>डीमैट खातों की संख्या: 
फरवरी 2015 तक: 2.18 करोड़
2013-14: 2.18 करोड़
स्रोत: NSDL,CDSL
उधर, शेयर बाजार में रिटर्न के नजरिये से वित्त वर्ष 2009-10 के बाद पिछला कारोबार साल निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 30 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने के अलावा करीब 25% का रिटर्न देने में भी भी कामयाब रहा।  हेल्थकेयर सेक्टर ने तो सबसे ज्यादा 71% का रिटर्न दिया।
>सेंसेक्स का प्रदर्शन:
31 मार्च, 2015: 27,957
31 मार्च, 2014: 22,386

>2014-15 में सेक्टर का रिटर्न: (% में )
हेल्थकेयर: 71
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स:58
कैपिटल गुड्स:50
बैंकिंग:45
ऑटो: 45
जानकारों को आगे भी शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। शेयर बाजार में हाल की गिरावट को वो निवेश का बेहतर मौका बता रहे हैं। अगर आप भी बनना चाहते हैं शेयर बाजार के शेर; तो पढ़िये
सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015_03_ 01_archive.html

कोई टिप्पणी नहीं