छोटे कारोबारियों के जीवन में रंग भरेगा मुद्रा बैंक

(MUDRA: Micro Development & Refinance Agency-सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी)
टैगलाइन- पूंजी, सफलता की कुंजी,FUND THE UNFUNDED)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे कारोबारियों को पैसों की दिक्कत दूर करने के इरादे से मुद्रा बैंक की शुरुआत कर दी है। इसक‍े जरिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 लाख रुपए तक के लोन दिये जायेंगे।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में मुद्रा बैंक की स्थापना की घोषणा की थी। उन्होंने एक मुद्रा (सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुनर्वित्त एजेंसी) बैंक खोलने का प्रस्ताव रखा था, जिसके पास 20,000 करोड़ रुपए की राशि और 3,000 करोड़ रुपए की साख गारंटी राशि होगी।

मुद्रा बैंक का लक्ष्य: 
-सभी छोटे उद्यमियों को आसानी से लोन देना
-छोटे उद्यमियों से जुड़े कामगारों को रोजी रोटी की
समस्‍या ना हो
-रोजगार सृजन और स्व-रोजगार को बढावा देना
-स्वरोजगार के मौके बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद
(जीडीपी) बढ़ाना और आर्थिक वृद्धि तेज करना

कितना तक मिलेगा:
-तीन तरह के लोन दिए जाएंगे-शिशु, किशोर और तरुण
-शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपए तक के लोन
-किशोर योजना के तहत 50 हजार-5 लाख रुपए तक के लोन
-तरुण योजना के तहत 5 लाख-10 लाख रुपए तक के लोन

-कौन ले सकता है लोन:
-देश भर के करीब 5.77 करोड़ छोटी कारोबारी
इकाइयां, जो छोटे विनिर्माण, व्यापारिक और सेवा
कारोबार में लगी हैं
-ऐसे 62 परसेंट  इकाइयों का स्वामित्व SC/ST/OBC के हाथों में है
-ठेले और खोमचे वालों को भी लोन मिलेगा
-पापड़, अचार आदि का व्‍यापार कर रही कारोबारी महिलाओं
को भी लोन मिलेगा
-छोटी मोटी दुकान, ब्यूटी पार्लर, मैकेनिक, दर्जी, कुम्हार
जैसे छोटा मोटा धंधा करने वालों को भी लोन मिलेगा

कैसे कार्य करेगा मुद्रा बैंक?
- पंजीकृत छोटे उद्योगों को सीधे तौर पर लोन मिलेगा
-निचले स्‍तर के उद्यमियों के लिए मुद्रा बैंक अलग-अलग
NGO की भी सहायता ले सकती है
-मुद्रा बैंक सभी राज्‍यों में अपनी शाखा भी
स्‍थापित कर सकता है
मुद्रा बैंक शुरू करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बडे ताम-झाम वाले कारोबारी समूह जो मीडिया का बहुत ध्यान आकर्षित करते हैं, वे सिर्फ 1.25 करोड लोगों को रोजगार देते हैं जबकि छोटी मोटी दुकान, ब्यूटी पार्लर, मैकेनिक, दर्जी, कुम्हार तथा ऐसा ही छोटा मोटा धंधा करने वाले 5.75 करोड उद्यमी 12 करोड लोगों को रोजगार देते हैं।

आंत्रप्रन्योर बनने जा रहे हैं, किन बातों का ध्यान रखना फायदेमंद होगा-
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/blog-post_19.html

2 टिप्‍पणियां