रोज एक रुपए से भी कम बचाएं, अपना लाइफ इंश्योरेंस करवाएं

साल में 365 दिन होते हैं, आप रोजाना एक रुपए से भी कम बचत करके लाइफ इंश्योरेंस करवा सकते हैं जबकि हर साल  12 रुपए का प्रीमियम भरके  दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकते हैं। ये सब संभव है प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित की गई सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में जन धन योजना के बाद जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक पेंशन और दो बीमा योजनाओं की सौगात  देश को दी। इन योजनाओं के नाम  हैं - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)और अटल पेंशन योजना(APY)। अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के लोगों को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन का लाभ मिल दिया जाएगा। इसके लिए आपको अपने बैंक में आवेदन करना  होगा और ऑटो डेबिट से प्रीमियम की राशि कट जाएगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)की मुख्य बातें : 
- 12 रुपए सालाना प्रीमियम राशि
-दो लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा।
-इंश्योरेंस राशि का भुगतान इंश्योर्ड व्यक्ति की मौत होने की स्थिति में किया जायेगा
-इंश्योरेंस के लिए 31 मई तक बैंक में अर्जी देनी होगी
- इंश्योरेंस अवधि हर साल (1 जून-31 मई)
-हर साल 31 मई तक रिन्यूअल कराना होगा
- 18-70 साल की आयु वर्ग के हर बैंक अकाउंटहोल्डर इंश्योरेंस ले सकते हैं
-KYC के लिए आधार कार्ड मान्य
-एक से अधिक बैंक खातों के जरिये एक से अधिक इंश्योरेंस लेने पर एक ही
सदस्यता होगी वैध, दूसरे का प्रीमियम होगा जब्त
-12 रुपए के प्रीमियम में 10 रुपए इंश्योरेंस कंपनी (LIC या अन्य)
को मिलेगा, एक रुपए एजेंट के खर्च पर जायेगा और एक रुपए बैंक को
प्रशासनिक खर्च के रूप में मिलेगा


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना( PMJJBY) की खास बातें-
-330 रुपए सालाना प्रीमियम राशि
-इंश्योरेंस के लिए 31 मई तक बैंक में देनी होगी अर्जी
- आपके अकाउंट से कटेगी प्रीमियम की राशि
-देर से सदस्यता लेने वालों को भी देनी होगी पूरी प्रीमियम राशि।
-330 रुपए के प्रीमियम में 289 रुपए इंश्योरेंस कंपनी (LIC या  अन्य)
को मिलेगा, 30 रुपए एजेंट के खर्च पर जायेंगे  और 11 रुपए
बैंक को प्रशासनिक खर्च के रूप में मिलेंगे
-दुर्घटना के कारण मृत्यु पर बीमा राशि दो लाख
- बीमा अवधि एक साल (1 जून से 31 मई)
-हर साल रिन्यूअल कराना होगा
-एक साथ कई सालों या अनिश्चित अवधि के लिए
रिन्यूअल के लिए भी बैंक को दे सकते हैं निर्देश
-18 से 50 साल की आयु वर्ग के हर बैंक अकाउंट होल्डर पॉलिसी के योग्य
-KYC के लिए आधार कार्ड पर्याप्त


अटल पेंशन योजना (APY)-
-खासकर असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए
- एक हजार, 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार और 5 हजार
 रुपए मासिक पेंशन का विकल्प
-18 से 40 साल की उम्र के ऐसे बैंक खाताधारक
 जिनकी आय कर योग्य नहीं है और जो किसी
अन्य संवैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं
 उठा रहे हैं, इसके लिए योग्य होंगे
-पेंशन 60 साल की उम्र से मिलना शुरू होगा
- सरकार तय करेगी न्यूनतम पेंशन राशि
-31 दिसंबर 2015 से पहले योजना में
शामिल होने वालों के लिए सरकार अपनी तरफ से  5 साल तक
 अधिकतम 1000 रुपए वार्षिक का योगदान देगी

महंगाई के जमाने में भी इतना सस्ता इंश्योरेंस कहां मिलेगा। तो अब इंश्योरेंस
करवाने के लिए महंगी प्रीमियम राशि का बहाना को कम से कम नहीं चलेगा।

यहां कल क्या हो, किसने जाना...इसलिए इंश्योरेंस जरूर करवाना

http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/blog-post.html

कोई टिप्पणी नहीं