इकोनॉमी में स्थिर और एकसमान रिकवरी का इंतजार: RBI

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा करते समय ग्लोबल इकोनॉमी रिकवरी में धीमेपन पर चिंता जताई है।
साथ उन्होंने घरेलू इकोनॉमी में एकसमान रिकवरी नहीं होने की बात कही है।


ग्लोबल इकोनॉमी पर राजन ने क्या कहा-
-ग्लोबल रिकवरी अभी भी धीमी है
-Q1 में अमेरिकी ग्रोथ रेट में कमी
आई है
-मजबूत डॉलर से अमेरिकी
एक्सपोर्ट पर असर और
अनिवासी फिक्स्ड इनकम में
कमी
-ज्यादातर उभरती इकोनॉमी
(EMEs)में घरेलू मोर्चे पर
मैक्रोइकोनॉमिक्स हालात
अभी भी चुनौतीपूर्ण
-चीन की ग्रोथ में भी कमी
-हाल के दिनों में कच्चे तेल
में तेजी एक्सपोर्टर्स के लिए
फायदेमंद लेकिन इंपोर्टर्स के
लिए नुकसानदायी
-निर्णायक इकोनॉमिक
रिकवरी के अभाव या
किसी अंतरराष्ट्रीय संकट की
वजह से कच्चे तेल में
उतार-चढ़ाव बढ़ने की आशंका
-ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट
में उतार-चढ़ाव जारी है
-ग्रीस का संकट भी बड़ी
 चिंता

घरेलू इकोनॉमी में रिकवरी एकसमान नहीं: राजन
-इस फाइनेंशियल साल की
पहली तिमाही में घरेलू
आर्थिक गतिविधि में
 धीमापन जारी
-फरवरी-मार्च में बेमौसम
बारिश से कृषि उत्पादन
को नुकसान
-कृषि मंत्रालय के तीसरे
अनुमान के मुताबिक इस साल
कृषि उत्पादन में 5 परसेंट
कमी की आशंका
-मौसम विभाग के
मुताबिक, इस साल
मॉनसून लांग पीरियड
एवरेज से 7 परसेंट कम
 रहेगा
-ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग
द्वारा अलनीनो का पूर्वानुमान
-अनाज के उत्पादन में कमी
की स्थिति में महंगाई बढ़ोतरी
को रोकने के लिए सही
मैकेनिज्म करने की जरूरत
-औद्योगिक उत्पादन में
बढ़ोतरी लेकिन एकसमान
नहीं
-ग्रामीण इलाकों में लगातार
उपभोक्ता खर्च में कमी
चिंताजनक
-उपभोक्ता खर्च में कमी का
असर कार्पोरेट अर्निंग्स
पर
-अप्रैल में 8 कोर इंडस्ट्रीज में
गिरावट ठीक नहीं, हालांकि
कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी
इकोनॉमी के लिए मददगार
-कुछ सरकारी बैंकों को उनकी
बैलेंशसीट ठीक करने के लिए
पूंजी देने की जरूरत
-गैस प्राइसिंग और गैस की
आपूर्ति को लेकर उम्मीद
बढ़ी
ब्याज दर में क्यों हुई कटौती, पढने के लिए क्लिक करें -
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/06/rbi-025-emi-crr.html

कोई टिप्पणी नहीं