एक और रेट कटौती का तोहफा दे सकता है RBI

जून महीने में बारिश सामान्य से अधिक रही है और अगर आगे भी बारिश इसी तरह से होती रही, तो 4 अगस्त को होने  वाली क्रेडिट पॉलिसी बैठक में RBI प्रमुख ब्याज दर में एक और चौथाई परसेंट की कटौती कर सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofA-ML) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इसकी उम्मीद जताई है।


रेट कटौती की वजह:

-अब तक सामान्य से अधिक बारिश
-समय से पूर्व बारिश से दशभर में बुआई में मदद और
नदियों के जलस्तर में सुधार
-चावल का पर्याप्त बफर स्टॉक
-प्याज की महंगाई रोकने के लिए इसके मिनिमम एक्सपोर्ट
प्राइस बढ़ाई गई
-देश में महंगाई दर काबू में रहने की उम्मीद
-BofA-ML के मुताबिक, जून में खुदरा महंगाई दर
5.2% मुमकिन
-अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का ब्याज दर बढ़ाने
को लेकर नरम रुख
-29 जुलाई फेडरल रिजर्व के स्टेटमेंट का इंतजार करेगा
RBI

2 जून को पॉलिसी बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में चौथाई परसेंट की कटौती कर दी थी। हालांकि CRR, SLR में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस साल अब तक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 0.75 % की कटौती कर चुका है। ये अलग बात है कि बैंक अब तक इसका पूरा फायदा अपने ग्राहकों को नहीं सके हैं। इसको लेकर बैंकों की भारी आलोचना भी हो रही है।


खराब मॉनसून, बढ़े सर्विस टैक्स से बढ़ेगा टेंशन: RBI


http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/06/rbi_2.html

कोई टिप्पणी नहीं