बजाज ऑटो: Q1 में 1,015 करोड़ रुपए का मुनाफा (YoY)

दिग्गज ऑटो कंपनी बजाज ऑटो ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 1,014.80 करोड़ रुपए स्टैंडअलोन मुनाफे की जानकारी दी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 37% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 739.98 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की बिक्री 7.24% बढ़कर 5,133.37 करोड़ से 5,505.06 करोड़ रुपए हो गई।

इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी ने 10,13,029 यूनिट बेची जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.48% ज्यादा है। पिछले साल की इस अवधि में कंपनी ने 9,88,430 यूनिट बेची थी। इस दौरान कंपनी की एक्सपोर्ट आमदनी 17.01%  बढ़कर 2,251 करोड़ से 2,634 करोड़ रुपए हो गई।

नतीजे के बारे में कंपनी ने कहा है कि उसकी दुनिया भर के बाजारों में ग्रोथ और घरेलू मोटरसाइकिल मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति काम आई है।

कंपनी के मुताबिक, इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कंपनी की एक्सपोर्ट आमदनी 17% बढ़ी, जबकि घरेलू बाजार में उसकी हिस्सेदारी 3% बढ़कर 18% हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं