जुलाई में घरेलू कार बिक्री 17% से ज्यादा बढ़ी

इस साल जुलाई में पिछले साल जुलाई के मुकाबले घरेलू कार की बिक्री 17% से ज्यादा बढ़ी है। SIAM यानी सोसाइटी ऑफ इंडियनऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्रस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बाजार में पिछले साल 137,922 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई थी जो कि इस साल जुलाई में बढ़कर 162,022 यूनिट हो गई। हालांकि, इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 6.36% घटकर 863,188 यूनिट से 808,332 यूनिट हो गई।

दोपहिया वाहनों की बिक्री इस दौरान 0.14 % बढ़ोतरी के साथ 1,300,457 यूनिट और कमर्शियल वाहनों की बिक्री 8.41% बढ़त के साथ 51,795 यूनिट्स हो गई। अगर इस दौरान सभी कैटेगरी की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की बात करें तो ये 1.39% बढ़कर 1,597,493 यूनिट्स से 1,619,771 यूनिट्स हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं