यूको बैंक: जून तिमाही का मुनाफा 51% घटा

यूको बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर इस साल जून तिमाही में फंसे कर्ज के लिए अधिक प्रोविजनिंग की वजह से 51% की गिरावट आई है। बैंक ने पिछले साल की जून तिमाही में 521.40 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जो कि इस साल जून तिमाही में घटकर256.70 करोड़ रुपए हो गया।

इस दौरान बैंक की आमदनी 5,395.17 करोड़ रुपए से घटकर 5,169.09 करोड़ रुपए हो गई। कोलकाता के इस बैंक की फंसे कर्ज के लिए प्रोविजनिंग की अगर बात करें तो ये इस  साल 763.56 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 517.14 करोड़ रुपए था।

इस दौरान बैंका का ग्रॉस एनपीए 4.31% से बढ़कर 7.30% और नेट एनपीए 2.33% से बढ़कर 4.53% हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं