जून में 8 कोर इंडस्ट्री का निराशाजनक प्रदर्शन

इस साल जून में देश के औद्योगिक उत्पादन में 38% योगदान देने वाली 8 कोर इंडस्ट्री कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और बिजली के विकास दर में कमी आई है।

मई में 8 कोर इंडस्ट्री ने 4.4% की विकास दर हासिल की थी, जो कि 6 महीने में सबसे अधिक थी, लेकिन जून में ये घटकर 3% रह गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस की विकास दर निगेटिव रही है। 

8 कोर इंडस्ट्री का प्रदर्शन-

इंडस्ट्री

जून, 2014 के मुकाबले जून, 2015 में बदलाव (%)

अप्रैल-जून 2013-14 के मुकाबले अप्रैल-जून 2014-15 में बदलाव (%)

वेटेज (%)

कोयला

6.3

7.3

4.38

कच्चा तेल

-0.7

-0.9

5.22

प्राकृतिक गैस

-5.9

-4.2

1.71

रिफाइनरी प्रोडक्ट

7.5

4.2

5.94

फर्टिलाइजर

5.8

2.4

1.25

स्टील

4.9

2.8

6.68

सीमेंट

2.6

0.9

2.41

बिजली

0.2

1.5

10.32

कुल

3.0

2.4

38



कोई टिप्पणी नहीं