पेमेंट बैंक से आपको क्या फायदा होगा

अब जल्द ही आपके पड़ोस में पेमेंट बैंक भी खुल जाएगा, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि पेमेंट बैंक से आपको क्या लेना-देना है।

बता दें कि रिजर्व बैंक ने सबको बैंकिंग या फाइनेंशियल इनक्लूजन मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए दो व्यक्तियों समेत 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक लाइसेंस जारी किया है। पेमेंट बैंक से पैसों का लेन-देन आसान हो जाएगा। साथ ही बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

पेमेंट बैंक के फायदे: 
- अभी अगर किसी दुकान या रेस्टोरेंट में आप डेबिट कार्ड
से भुगतान करते हैं तो पहले दुकानदार आपका
कार्ड स्वाइप करता है फिर आपसे पिन यानी
Permanent Identification Number डालने
के लिए बोलता है, तब जाकर लेन-देन पूरा होता
है। लेकिन, पेमेंट बैंक आ जाने से आप अपने मोबाइल
से दुकानदार को सीधे  ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

-पानी या बिजली बिल चुकाना, ट्रेन का टिकट लेना, मूवी टिकट
लेना आने वाले दिनों में आसान हो सकता है

-अपने अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना भी आसान हो जाएगा। फिलहाल अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किसी दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो काफी जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। पहले जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना हो, उसे अपने अकाउंट से जोड़ते हैं। इसके लिए उस अकाउंट का नंबर, बैंक का IFSC कोड जैसी जानकारियां देनी पड़ती है। लेकिन पेमेंट बैंक से हो सकता है इस जटिलता से मुक्ति मिले।

-दूसरे शहरों में काम कर रहे मजदूरों को अपने गांव में या परिवार
के पास  पैसा भेजने के लिए आधे-आधे घंटे तक बैंक में कतार में
खड़े होकर इंतजार करना होता है। लेकिन, पेमेंट बैंक के आ जाने से
हो सकता है उनको इससे छुटकारा मिल जाए। बिना स्मार्टफोन के
भी साधारण मोबाइल से पैसा भेजना आसान हो सकता है।

-इसके अलावा, पेमेंट बैंक से आप पैसे निकाल सकते हैं, उसमें पैसे
जमा कर सकते हैं, चेक और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते
हैं, म्युचुअल फंड-इंश्योरेंस-पेंशन स्कीम भी आप पेमेंट बैंक से खरीद
सकते हैं। लेकिन, दूसरे बैंकों के उलट इसमें आपको सिर्फ एक लाख
रुपए तक ही रखने की अनुमति होगी।

-हालांकि, आपको पेमेंट बैंक से ना तो लोन की सुविधा मिलेगी,
और ना ही क्रेडिट कार्ड मिलेगा।

पेमेंट बैंक की खास-खास बातें जानने के लिए पढ़ें; 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/rbi_19.html

कोई टिप्पणी नहीं