बैंकों की क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ में कमी

इस साल की जून तिमाही में अनुसूचित कमर्शियल बैंक की क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कमी आई है। रिजर्व बैंक ने ताजा रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है।

रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जून तिमाही में अनुसूचित कमर्शियल बैंक ने क्रेडिट ग्रोथ 8.6% दर्ज की जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये 12.9% थी। वहीं इस दौरान डिपॉजिट ग्रोथ 11.9% घटकर 10.6% पर आ गई।

जून तिमाही में क्रेडिट ग्रोथ में पब्लिक सेक्टर बैंक की हिस्सेदारी: 72.5%
जून तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ में पब्लिक सेक्टर बैंक की हिस्सेदारी: 70.4%
जून तिमाही में क्रेडिट ग्रोथ में प्राइवेट सेक्टर बैंक की हिस्सेदारी: 19.8%
जून तिमाही में क्रेडिट ग्रोथ में पब्लिक सेक्टर बैंक की हिस्सेदारी: 20.6%

अगर इस दौरान बैंकों के कुल कारोबार (एग्रीगेट डिपॉजिट्स और ग्रॉस बैंक क्रेडिट) की बात करें तो सात राज्यों - महाराष्ट्र, दिल्ली (एनसीआर), तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात ने 68.3 % का योगदान दिया। इसमें से अकेले महाराष्ट्र का योगदान 25.5% का रहा। एग्रीगेट डिपॉजिट में इन राज्यों की हिस्सेदारी 66% और ग्रॉस बैंक क्रेडिट में  71.4% हिस्सेदारी रही। इस साल 26 जून तक अखिल भारतीय
स्तर पर क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो (C-D) रेश्यो 75.8% रहा।

किस राज्य का कितना क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो (%):
-तमिलनाडु:117.3
-चंडीगढ़:110.8
-आंध्रप्रदेश:105.1
-तेलंगाना:103.1
-दिल्ली (NCT): 95.0
-महाराष्ट्र: 93.3
-राजस्थान: 86.7

दूसरे राज्यों का क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो अखिल भारतीय स्तर से कम रहा।

कोई टिप्पणी नहीं