अगली पॉलिसी बैठक से पहले घटेगा ब्याज !

आज की पॉलिसी समीक्षा बैठक में रिजर्न बैंक ने भले ही ब्याज दर में कटौती नहीं कर झटका दिया है, लेकिन अगले महीने की 29 तारीख को होने वाली अगली पॉलिसी बैठक से पहले गवर्नर रघुराम राजन ब्याज दर में कटौती का संकेत जरूर दिया है।

कुछ आंकड़ों का इंतजार:

राजन ने इशारों में कहा कि रिजर्व बैंक ब्याज दर घटाने के लिए कुछ मैक्रोइकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहा है।

रिजर्व बैंक की नजर अगले महीने की पॉलिसी बैठक से पहले जारी होने वाले जुलाई और अगस्त WPI, CPI महंगाई के आंकड़े के साथ-साथ जून और जुलाई IIP नंबर पर भी है। इसी दौरान इस साल की पहली तिमाही के
GDP नंबर भी आने वाले हैं।

यानी इस हिसाब से हम मानकर चलें कि अगले महीने के मध्य तक ब्याज दर में एक और कटौती संभव है, क्योंकि ये सारे आंकड़े उस समय तक आ जाएंगे। इसके अलावा, खरीफ फसलों की स्थिति के बारे में भी साफ-साफ तस्वीर उभर कर आ जाएगी।

इससे पहले इसी साल रिजर्व बैंक ने पॉलिसी बैठक से पहले दो बार ब्याज दर में कटौती कर चुका है। रिजर्व बैंक ने एक बार जनवरी में चौथाई परसेंट की और दोबारा मार्च में भी इतनी कटौती की थी।


ब्याज नहीं घटाने के रघुराम राजन के तर्क; पढ़ें
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_94.html


कोई टिप्पणी नहीं