बैंक ग्राहकगण कृप्या ध्यान दें...

अगर किसी भी बैंक से शनिवार को आपका वास्ता पड़ता है तो आपके लिए जरूरी खबर है। अब दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि आगामी 1 सितंबर से महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को कोई भुगतान प्रणाली काम नहीं करेगी, लेकिन माह के बाकी शनिवार को पूरे दिन काम होगा।

दूसरे और चौथे शनिवार को ये काम  भी नहीं होगा: 
-रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS), नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस सूट (ECS Suite) से भुगतान का काम नहीं होगा

 -चेक क्लियरिंग, ग्रिड आधारित चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS), रीजनल इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस (RECS) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस (NECS) से भी भुगतान का काम नहीं होगा

-RTGS और ECS सूट के अंतगर्त भविष्य की तिथि में प्रक्रिया में शामिल किए लेन-देन की गणना में दूसरे और चौथे शामिल नहीं किया जाएगा

रिजर्व बैंक ने कहा है कि सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक, सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी, क्षेत्रीय, ग्रामीण और स्थानीय बैंक सितंबर और उसके  बाद से दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे।

सरकार ने सभी बैंकों में इसे लागू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं