गुरुवार को अमेरिकी, यूरोपीय बाजार मजबूत बंद

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी हरे निशान में बंद हुए।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार )-

-अमेरिका: नाइमैक्स क्रूड 10.3% बढ़कर $42.56 प्रति बैरल
पर पहुंचा, मार्च 2009 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी
-गोल्ड दिसंबर फ्यूचर 2 डॉलर लुढ़ककर 1122.60 डॉलर प्रति औंस
पर बंद
-अमेरिका: अप्रैल-जून तिमाही के GDP नंबर का दूसरा अनुमान
3.7% रहा, पहला 2.3% था ( YoY)
-अमेरिका का वीकली जॉबलेस क्लेम उम्मीद से कम 271,000, 5 हफ्ते
में पहली बार घटा
-अमेरिका में जुलाई पेंडिंग होम सेल्स 0.5% बढ़ी

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)

कोई टिप्पणी नहीं