HCL Tech: जून तिमाही का मुनाफा 5.9% बढ़ा (q-o-q), डिविडेंड की घोषणा

आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने इस साल की जून तिमाही के नतीजे की घोषणा कर दी है। कंपनी ने तिमाही आधार पर मुनाफा में 5.9% और आय में 5.5% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी ने 2.8% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने 5 रुपए डिविडेंड की घोषणा की।

HCL टेक्नोलॉजीज को इस साल की जून तिमाही में 1,783 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 1,834 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया था।

जहां तक कंपनी की कंसोलिडेटेड आय की बात है तो इस साल जून तिमाही में कंपनी ने 9,777 करोड़ रुपए की कमाई की है जो कि पिछले साल की कमाई 8,424 करोड़ रुपए से 16.1% अधिक है। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी की कमाई 5.5% ही बढ़ी है।

कंपनी जून-जुलाई को फिस्कल ईयर मानती है। इस तरह से जून तिमाही कंपनी के लिए आखिरी तिमाही हुई।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा की, जो कि लगातार 50 वीं तिमाही का डिविडेंड पेआउट है।

कोई टिप्पणी नहीं