HDFC बैंक का ग्राहकों को तोहफा, कर्ज@9.35% किया

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने रिजर्व बैंक की 29 सितंबर को मौद्रिक पॉलिसी पर होने वाली  बैठक से कुछ दिन पहले अपने ग्राहकों को बेस रेट में कटौती का तोहफा दिया है। बैंक ने बेस रेट यानी मिनिमम लेंडिंग रेट में 0.35% की कमी करते हुए इसे  9.7% से 9.35% कर दिया। बैंक की नई दर कल से लागू हो जाएगी।

वहीं दूसरे बड़े बैंक स्टेट बैंक और ICICI बैंक अभी 9.70% जबकि एक्सिस बैंक  9.85% की दर से कर्ज दे रहा है। इस तरह से फिलहाल एचडीएफसी बैंक सबसे सस्ता कर्ज दे रहा है। उम्मीद है कि दूसरे बैंक भी बेस रेट में कटौती करेंगे।

((बैंक वालों ब्याज दर कब कम करोगे: RBI 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/rbi_28.html

कोई टिप्पणी नहीं