ICICI बैंक: गांव के लिए 90% तक हाउसिंग लोन की सुविधा

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ग्रामीण लोन ग्राहकों को लुभाने के लिए सरल रुरल हाउसिंग लोन स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत ग्रामीण ग्राहकों को बेस रेट यानी  9.7% सालाना ब्याज पर हाउसिंग लोन देगा। बैंक ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि इसके लिए पात्र ग्राहकों को 15 लाख रुपए तक बेस रेट से दिया जाएगा।

बैंक ने कहा है कि इस लोन से ग्राहक ग्रामीण इलाकों में घर खरीद सकते हैं, घर की मरम्मत करवा सकते हैं या घर को रेनोवेट करवा सकते हैं। बैंक 3-20 साल तक की अवधि के लिए 5-15 लाख रुपए तक लोन देगा। बैंक ने कहा है कि इसके तहत प्रॉपर्टी की कुल कीमत का 90% तक लोन देगा। देश के 189 शहरों में ये स्कीम लागू होगी।

बैंक को उम्मीद है कि इस स्कीम से गांव में रहने वाले लोगों खासकर महिला ग्राहकों का सस्ते घर का सपना साकार करने में मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं