टैक्स फ्री बॉन्ड, एफडी, पीपीएफ में बेहतर कौन ?

एनटीपीसी के टैक्स फ्री बॉन्ड के साथ ही बाजार में पब्लिक टैक्स फ्री बॉन्ड की वापसी हुई है। लेकिन बाजार में पहले से मौजूद दूसरे निवेश साधन मसलन, एफडी, पीपीएफ बगैरह के मुकाबले टैक्स फ्री बॉन्ड में से निवेशक किसे चुनें, ये महत्वपूर्ण सवाल है।

अलग-अलग पैरामीटर को आधार बनाकर आप इनमें से किसी को चुन सकते हैं। ये पैरामीटर हैं, निवेश की अधिकतम रकम, इंटरेस्ट इनकम टैक्स फ्री है या नहीं, लिक्विडिटी कैसी है, इंटरेस्ट रेट कितना मिलेगा बगैरह-बगैरह।

  
पैरामीटर
टैक्स फ्री बॉन्ड
FD
PPF
कौन जारी करता है
फाइनेंशियली मजबूत और सरकार समर्थित कंपनी
सभी बैंक
भारत सरकार
कैसे निवेश करें
स्टॉक एक्सचेंज पर खरीद-बेच सकते हैं या जब पब्लिक इश्यू बाजार में आए
बैंक जाकर या ऑनलाइन बैंकिंग से
चुनिंदा बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर
लिक्विडिटी
कम से कम अवधि 10 साल साल, स्टॉक एक्सचेंज पर खरीद-बिक्री, हालांकि इंटरेस्ट रेट के आधार पर कीमत में उतार-चढ़ाव
7 दिन से लेकर 10 साल तक, बैंक जाकर या ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने पर जुर्माना लगेगा
15 साल तक लॉक, लेकिन 7 वें साल की शुरुआत से साल में एक बार पैसे निकालने की सुविधा
इंटरेस्ट इनकम
टैक्स फ्री
टैक्सेबल
टैक्स फ्री
कितना तक निवेश करें
रीटेल निवेशक के लिए 10 लाख रुपए तक
कोई अधिकतम सीमा नहीं
सालभर में 1.5 लाख तक
इंटरेस्ट रेट का निर्धारण
पूरी अवधि तक फिक्स्ड, पुट ऑर कॉल ऑप्शन की सुविधा नहीं
जमा राशि की अवधि तक फिक्स्ड
सरकार के फैसले के मुताबिक
मौजूदा इंटरेस्ट रेट
रीटेल निवेशक के लिए; 10 साल के निवेश पर 7.36%, 15 साल के निवेश पर 7.53%, 20 साल के निवेश पर  7.62%
SBI द्वारा अधिकतम 7.75%
2015 के लिए 8.7%
निवेश राशि पर टैक्स छूट
नहीं, तय अवधि तक निवेशित रहने पर अर्निंग्स और निकासी पर टैक्स छूट
नियमित एफडी पर नहीं, 5 साल ये उससे अधिक के टैक्स सेविंग एफडी पर छूट
आयकर कानून 80 C के तहत टैक्स छूट
कैश फ्लो
हर साल इंटरेस्ट का भुगतान
इंटरेस्ट भुगतान के लिए कई निवेशकों के पास विकल्प, एकमुश्त ले सकते हैं या फिर हर महीने, तिमाही या छमाही विकल्प
केवल एकमुश्त राशि मिलेगा
अधिकतम कितनी बार निवेश की मंजूरी
स्टॉक एक्सचेंज से चाहे जितनी बार
असीमित बार
साल में 12 बार
तो, जब भी टैक्स फ्री बॉन्ड, एफडी या फिर पीपीएफ में निवेश के बारे में सोचे, उनके हर पैरामीटर को ध्यान में रखें।

निवेश और टैक्स संबंधी जानकारी के लिए और यहां पढ़ें: 

((बैंक FD, सेविंग्स डिपॉजिट से बेहतर क्यों है लिक्विड फंड

((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-1

((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-2

((सिर्फ तीन कदमों में कैसे पूरी करें फाइनेंशियल प्लानिंग की दुनिया

((टीचर हैं तो क्या हुआ, फाइनेंशियल प्लानिंग करना तो, बनता है बॉस

(('आर्थिक स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है'

((शेयर बाजार; पैसा लगाने से पहले जानकारी लेना जरूरी

((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना

((बचत करुं या करुं निवेश, कौन देगा ज्यादा फाइनेंशियल कॉन्फिडेंस

((जीवन की बगिया में बहार लाती है फाइनेंस की पुख्ता जानकारी

(('Money मित्र' बनकर दें बच्चों को लाड़-प्यार  

((IPO में कैसे निवेश करें

((एक से अधिक डीमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं 

((इस फेस्टिव सीजन में गोल्ड बांड खरीदें, क्या है इसकी खासियत

((क्या करें अगर डीमैट अकाउंट होल्डर की मौत हो जाए

((क्या आपको भी एडवांस टैक्स चुकाना है...

((60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए क्या करें

((ऑफर डॉक्यूमेंट पढ़े बिना, इंश्योरेंस पॉलिसी कभी ना लेना

((इंश्योरेंस पॉलिसी की बढ़ती मिस-सेलिंग,सरकार, IRDA बेबस, क्या करेंगे आप

((यहां कल क्या हो, किसने जाना...इसलिए इंश्योरेंस जरूर करवाना

((बच्चों से है प्यार, तो उनके लिए रखें फाइनेंशियल प्लान तैयार

(('Money मित्र' बनकर दें बच्चों को लाड़-प्यार 

((18 ने दी दस्तक, शुरू कर दें बचत, कैसे,

((फाइनेंशियल सफर को सुहाना बनाता है 'मनी मित्र', कैसे जानने के

((शेयर बाजार और डेट (FD, बॉण्ड) में कितना-कितना पैसा लगाएं

((निवेश को नुकसान से बचाना है तो 5 गलतियों से बचें

((म्युचुअल फंड के जरिए फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी करें

(('अमीरी पहले दीमाग में आती है फिर जेब में '
((स्टूडेंट लाइफ से ही सीखें अमीर बनने के गुर
((मार्केट में टिप्स ओरिएंटेड नहीं, स्किल ओरिएंटेड बनें 

((माली हालत सुधारने के नौ शानदार नुस्खे

((SMEs के लिए बेहतर कौन; करेंट अकाउंट या म्युचुअल फंड स्कीम?

((शेयर बाय-सेल-होल्ड-स्टॉप लॉस से पहले....
((ये PE, RoCE रेश्यो क्या है   

((सुकन्या समृद्धि योजना (SSY),PPF या फिर टैक्स सेविंग FD !

((चाइल्ड के लिए अभी से करें प्लान, तभी बनी रहेगी उसकी मुस्कान

((NPS और PF में से बेहतर कौन ?

((अबकी बार, अप्रैल से ही शुरू कर दें टैक्स प्लान

((कहीं आपका भी पैसा PF,LIC में तो  बेकार नहीं पड़ा है
((आपके पैसे पर पहला हक आपका होना चाहिए

((बड़े फायदे हैं छोटी बचत के

((छोटी बचत, बड़े फायदे

((NTPC का टैक्स फ्री बॉन्ड इश्यू बुधवार को खुलेगा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/ntpc.html

कोई टिप्पणी नहीं