टीमलीज सर्विसेस IPO लाएगी

सभी तरह के कर्मचारी मुहैया कराने वाली कंपनी टीमलीज सर्विसेस पूंजी बाजार से पैसे जुटाएगी। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO यानी Initial Public Offering (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिए अर्जी दी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना पूंजी बाजार से 450-500 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की है।

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 150 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी जबकि मौजूदा शेयरहाल्डर्स के लिए ऑफर फॉर सेल के जरिए 32.2 लाख शेयर बेचेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशकों में शामिल है Gaja Capital, India Advantage, HR Offshoring Ventures और GPE (India)। कुल 10 हजार शेयर कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

2002 में चार कार्यालयों, 20 ग्राहकों और 40 कर्मचारियों से शुरू हुई कंपनी आज कर्मचारी मुहैया कराने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस समय कंपनी के 8 क्षेत्रीय कार्यालय हैं जबकि 1200 कर्मचारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं