भारती एयरटेल: सितंबर तिमाही का कंसो.मुनाफा 10.1% बढ़ा

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने इस साल की सितंबर तिमाही में 1,523 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 10.1% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4.3% बढ़कर 23,852 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी का कंसो.EBITDA इस साल सितंबर तिमाही में 8,265 करोड़ रुपए रहा, जबकि कंसो.EBITDA मार्जिन 34.7% दर्ज किया गया।

एयरटेल के इंडिया-साउथ एशिया के MD और CEO गोपाल विट्ठल ने कहा कि सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का भारत में रेवेन्यू ग्रोथ 13.3% रहा, जो कि 12 तिमाहियों में सबसे अधिक है। उनके मुताबिक, उनके छोटे कारोबार मसलन, होम ब्रॉडबैंड, डीटीएच सेगमेंट सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मोबाइल डाटा रेवेन्यू 49.8% बढ़कर 3,806 करोड़ रुपए हो गया है।

((गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स:Q2 का मुनाफा बढ़ा, अंतरिम डिविडेंड की घोषणा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/q2.html

कोई टिप्पणी नहीं