इंडसइंड बैंक: सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ा, NPA घटा

प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक ने इस साल की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे,आमदनी में बढ़ोतरी और NPA में गिरावट की जानकारी दी है।

बैंक को इस साल की सितंबर तिमाही में 560.04 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 30.2% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 430.20 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान बैंक की आमदनी 2,972.72 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,581.31 करोड़ रुपए हो गई।

बैंक को सितंबर तिमाही में एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स-गैर निष्पादनीय संपत्ति) के मोर्च पर राहत मिली है। बैंक के एनपीए पिछले साल की सितंबर तिमाही के 1.08% से घटकर इस साल की सितंबर तिमाही में 0.77% हो गया। वहीं बैंक का नेट एनपीए इस दौरान कुल एसेट्स का 0.33% से घटकर 0.31% हो गया।

((बजाज कॉर्प: सितंबर तिमाही में 47 करोड़ का मुनाफा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/47.html

कोई टिप्पणी नहीं