गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स:Q2 का मुनाफा बढ़ा, अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

FMCG दिग्गज GCPL यानी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने इस साल की सितंबर तिमाही में 287.16 करोड़ रुपए के मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 22.44% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 234.53 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंसोलिडेटेड आधार पर ऑपरेशंस से कंपनी की कुल आमदनी 8.97% बढ़कर  2,060.12 करोड़ से 2,244.94 करोड़ रुपए हो गई।

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन अदि गोदरेज ने कहा है कि इस साल की बाकी दो तिमाहियों में भी भारत और दूसरे इमर्जिंग देशों में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा।

कंपनी ने इस साल एक रुपए के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर एक रुपए का दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

((रैलिस इंडिया: सितंबर तिमाही का मुनाफा गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/blog-post_25.html

कोई टिप्पणी नहीं