अपोलो हॉस्पिटल्स: सितंबर तिमाही का मुनाफा 2.4% बढ़ा

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने इस साल की सितंबर तिमाही में 93.7 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 2.4% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 91.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 1152.9 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया था जो कि इस साल की सितंबर तिमाही में 18.6% बढ़कर 1367.3 करोड़ रुपए हो गया।
 
चेन्नई की इस हॉस्पिटल चेन की योजना इस वित्तीय साल के अंत तक 895 बिस्तर जोड़ने की है, जिसमें नॉर्थ बेंगलुरू में 180 बिस्तर, बेलापुर-नवी मुंबई मं 400 बिस्तर, विशाखापट्टनम में 250 बिस्तर जबकि इंदौर में 65 बिस्तर जोड़े जाएंगे।

((JSPL: सितंबर तिमाही में घाटा, लगातार दूसरी तिमाही में घाटा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/jspl.html

कोई टिप्पणी नहीं