IDFC: सितंबर तिमाही में 1,411 करोड़ रु.का नुकसान

इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए कर्ज देने वाले बैंक IDFC को बढ़ते एनपीए की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। बैंक को इस साल की सितंबर तिमाही में 1,411 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 440 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इस दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए 342 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,467 करोड़ रुपए हो गया।

अगर प्रतिशत में ग्रॉस एनपीए की बात करें, तो पिछले साल सितंबर में ये 0.62% था जो कि इस  साल सितंबर तिमाही में बढ़कर 3.17% हो गया, जबकि नेट एनपीए इस दौरान 0.42% बढ़कर 1% हो गया।

कंपनी ने इसी साल अक्टूबर से पूर्ण बैंक के रूप में काम करना शुरू किया है।

((GSK फार्मा: सितंबर तिमाही में 96 करोड़ का मुनाफा 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/gsk-96.html

कोई टिप्पणी नहीं