बीमा बेमिसाल: भाग-1, बीमा क्या है

फाइनेंस की बेसिक जानकारी देने के बाद आपका पसंदीदा फाइनेंशियल ब्लॉग बीमा (इंश्योरेंस) के बारे में जानकारी का सिलसिला शुरू कर रहा है।

साक्षरता बढ़ी है, इंटरनेट का प्रसार बढ़ा है, स्मार्टफोन से सुसज्जित लोगों की तादाद भी देश में लगातार  बढ़ रही है, लेकिन इंश्योरेंस को लेकर अब भी वैसी गंभीरता की कमी देखी जा रही है, जैसी होनी चाहिए थी। अब भी देश की काफी कम आबादी इंश्योरेंस प्रोडक्ट का फायदा उठा रही है। आइए, सिलसिलेवार ढंग से जानकारी लेते हैं बीमा बेमिसाल के बारे में ...

((फाइनेंस का फंडा: भाग-23, बढ़ता CAD क्यों बढ़ाता तनाव?


कोई टिप्पणी नहीं