कन्साई नेरोलैक: दिसंबर तिमाही में बढ़ा मुनाफा, सस्ते कच्चे तेल से फायदा

पेंट बनाने वाली कंपनी कन्साई नेरोलैक को सस्ते हो रहे कच्चे तेल से फायदा पहुंचा है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में  सालाना आधार पर 28.5% की बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 65.66 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो कि इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 84.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 11.3% बढ़कर 1,177.3 करोड़ रुपए हो गई।

कन्साई नेरोलैक को छोटी अवधि में सजावट सेगमेंट में 10% से ज्यादा की ग्रोथ की उम्मीद है लेकिन चीन के साथ ग्लोबल इकोनॉमी में धीमेपन के अलावा करेंसी में उतार-चढ़ाव और इंडस्ट्री की मांग में कमी कंपनी के लिए चुनौती है।

((MRF: दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ा, आमदनी घटी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/mrf.html


Follow Me on: 

Twitter       Facebook    Google+   Linkedin

कोई टिप्पणी नहीं