बजट बेसिक्स:भाग-1: बजट के मायने

हर साल फरवरी का महीना मतलब केंद्रीय बजट का महीना। हर खास और आम भारतीयों  के अलावा विदेशियों को भी को बजट का इंतजार रहता है और रहे भी क्यों ना, फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही तो अगले वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) का आम बजट, रेल बजट पेश किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण भी तो सरकार इसी दौरान पेश करती है।

आपका  भरोसेमंद हिन्दी फाइनेंशियल ब्लॉग beyourmoneymanager.blogspot.com भी इस महीने आपको बजट की दिलचस्प सैर पर ले चल रहा है। बजट बेसिक्स के नाम से शुरू इस यात्रा में हम आपको बजट क्या है, बजट और भारत, बजट से जुड़े कुछ अहम तथ्य, बजट प्रक्रिया सहित कई चीजों से बिल्कुल आपकी भाषा में परिचित कराएंगे।





Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं