डिमैट हो जब आपकी इंश्योरेंस Policy, जीवन बने तनावमुक्त और Easy

इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर उससे जुड़े कागजात मसलन, ऑफर डॉक्यूमेंट, प्रीमियम रसीद, इंश्योरेंस कंपनी के साथ करार संबंधी दस्तावेज बगैरह रखना ज्यादातर लोगों के लिए जटिल काम होता है। कई लोग तो इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं, इसलिए अक्सर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से बचते रहते हैं।

लेकिन, अगर आप केवल इसी वजह से इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं ले रहे हैं तो आपके लिए आसान और तनावमुक्त रास्ता भी मौजूद है। आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसियों को डिमैट कर अपना जीवन तनावमुक्त बना सकते हैं। यह आसान है,सुविधाजनक है और मुफ्त भी है। पॉलिसी का डिमैटीरियलाइजेशन इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में पॉलिसियों को सुरक्षित रखने की सुविधा है।

>पॉलिसी की डिमैटिंग के फायदे:
-कागज के पॉलिसी दस्तावेज के खोने या नुकसान होने के जोखिम से बचाएं
-एक ही अकाउंट के अंतर्गत अनेक बीमाकर्ताओं के साथ रखी गई अपनी
सारी डिमैट पॉलिसियों पर निगाह रखें
-अनेक बीमाकर्ताओं के लिए एकल केवाईसी की सुविधा (नई पॉलिसियों के
लिए नया केवाईसी जमा करना जरूरी नहीं)
-यह पूरी तरह से मुफ्त है

>कैसे उठाएं पॉलिसी डिमैटिंग की सुविधा:
IRDA (बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) द्वारा लाइसेंसीकृत पांच इंश्योरेंस रिपॉजिटरीज में से किसी के भी साथ ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोलिए और जिस कंपनी की आपने इंश्योरेंस पॉलिसी ली है उसका डिमैट रिक्वेस्ट फॉर्म भरिए। फॉर्म भरकर उस इंश्योरंस कंपनी की किसी भी नजदीकी शाखा में जमा कराएं।

> ई-इंश्योरेंस अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज: आपको फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा करना जरूरी है।
-पहचान प्रमाण पत्र
-पते का प्रमाण
-जन्मतिथि का प्रमाण
-हाल का पासपोर्ट साइज फोटो
-मूल कैंसल्ड चेक

>5 इंश्योरेंस रिपोजिटरीज हैं:
-एनएसडीएल डाटावेस मैनेजमेंट लि. (https://nir.ndml.in)
-सीएसडीएल इंश्योरेंस रिपॉजिटरीज लि. (http://www.cirl.co.in)
-सीएमएस इंश्योरेंस रिपॉजिटरीज लि. (https://www.camsrepository.com)
-कार्वी इंश्योरेंस रिपॉजिटरीज लि. (http://www.kinrep.com)
-एचएससीआईएल प्रोजेक्ट्स लि. (http://www.kschilir.com)

((इंश्योरेंस के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी

Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं