चीन को लेकर चिंता जारी, जनवरी-मार्च में विकास दर घटकर 6.7% हुई

चीन को मार्च में एक्सपोर्ट के मोर्चे पर भले ही कुछ राहत दिखी, लेकिन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी को पटरी पर देखने को उम्मीद धरी रह गई। चीन ने इस साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च के दौरान 6.7% की दर से विकास किया, जबकि इससे पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के दौरान 6.8% की दर से विकास किया था जो कि पिछली सात तिमाहियों में सबसे कम विकास दर है।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) के मुताबिक, चीन का जीडीपी जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान  सालाना आधार पर 6.7% बढ़कर 15.9 ट्रिलियन युआन (2.4 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। चीन की जीडीपी ग्रोथ कम जरूर हुई है लेकिन सरकार की उम्मीद के मुताबिक है। सरकार को 6.7% ग्रोथ की उम्मीद थी।

पिछले महीने चीन के नेताओं ने संसद की सालाना बैठक में इस साल विकास दर 6.5-7.00% रहने की संभावना जताई थी। चीन ने पिछले साल यानी 2015 में 6.9% की दर से विकास किया था जो कि 25 साल में सबसे कम है।
(चीन के आए अच्छे दिन, मार्च में एक्सपोर्ट 11.5% बढ़ा


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं