एक्सिस बैंक का कर्ज हुआ सस्ता, आधार दर (बेस रेट) 0.10% घटाई

एक्सिस बैंक से कर्ज लेना और सस्ता हो गया है। बैंक ने आधार दर (बेस रेट) या मिनिमम लेंडिंग रेट में 0.10% की कटौती की है। इस कटौती से बैंक की आधार दर 9.45%  से कम होकर 9.35% रह जाएगी। नई दरें 27 जुलाई से लागू होंगी। आधार दर वह दर है जिससे कम पर बैंक अपने ग्राहकों को ऋण नहीं दे सकते हैं।

बता दें कि बैंक ने पिछले शनिवार को MCLR में 0.05-0.10% कटौती की घोषणा की थी, जो 18 जुलाई से प्रभावी हो  गयी है। नई दरों के अनुसार, बैंक की MCLR रात भर के लिए 8.90%, एक महीने के लिए 8.95%, तीन महीनों के लिए 9.15 फीसदी, छह महीनों के लिए  9.25 %, एक साल की अवधि के लिए 9.30%, दो साल के लिए 9.40% और तीन साल के  लिए 9.45 % हो गई है।

((एक्सिस बैंक ने बेस रेट और MCLR में कटौती की, लोन हुए सस्ते 
 ((60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए क्या करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं