जीएसटी ज्ञान GST Gyan-12: जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तावित पंजीकरण प्रक्रिया की प्रमुख विशेषताएं क्या है।

प्रश्नः 12. जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तावित पंजीकरण प्रक्रिया की प्रमुख विशेषताएं क्या है।
उत्तरः जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तावित पंजीकरण प्रक्रियाओं की महत्वपूर्ण विशेषताएं इस प्रकार हैः
i. वर्तमान डीलर- वर्तमान वैट/केन्द्रीय उत्पाद तथा सेवा कर देने वालों को जीएसटी के अंतर्गत पंजीकरण के लिए नया आवेदन नहीं कर पड़ेगा।
ii.      नए डीलर- जीएसटी के अंतर्गत पंजीकरण के लिए केवल एक आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा।
iii.     पंजीकरण संख्या पीएएन (पैन) आधारित होगी और केन्द्र और राज्य दोनों के काम आएगी।
iv.            दोनों टैक्स अधिकारियों को एकीकृत आवेदन।.
v.            प्रत्येक डीलर को यूनिक आईडी जीएसटीआईएन दिया जाएगा।
vi.            तीन दिनों के अंदर मानित स्वीकृति।
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-9: जीएसटी लागू करने में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का उपयोग कैसे किया जाएगा।
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-7: क्या जीएसटी व्यवस्था के अंतर्गत वस्तु और सेवाओं के बीच क्रेडिट का आड़े-तिरछे अतिरिक्त उपयोग किया जा सकता है?
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-6: सीजीएसटी तथा एसजीएसटी  टैक्स कैसे लगाया जाएगा।
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-5: भारत में जीएसटी का प्रशासनिक स्वरूप कैसा होगा?
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-4: GST के अस्तित्व में आने की कहानी 
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-3: केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर कौन से करों को जीएसटी में शामिल किया जा रहा है
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-2: जीएसटी से क्‍या लाभ हैं?


कोई टिप्पणी नहीं