"दौलतमंद बनने की चाहत है, तो फाइनेंस, इतिहास, केमिस्ट्री, बायोलॉजी को भूल जाएं!"

करोड़पति बनना चाहते हैं, जानिए कौन से विषय आपको पढ़ने चाहिए ?

हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उसका बच्चा दौलतमंद बने, दुनियाभर में नाम कमाए, ऐशो-आराम की जिंदगी जिए। आपकी भी अगर ऐसी ही चाहत है तो अपने बच्चों को एमबीए में दाखिला करवाएं, क्योंकि फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, इंजीनियरिंग, इतिहास, बायोलॉजी, केमिस्ट्री के मुकाबले एमबीए पढ़ने वाले छात्र करोड़पति या अत्यधिक दौलतमंद बनते हुए ज्यादा देखे गए हैं। एक स्टडी में ये बात सामने आई है। 

दरअसल, कंसल्टेंसी फर्म WealthInsight ने एक नई स्टडी जारी की है जिसके मुताबिक, दुनियाभर के अत्यधिक दौलतमंदों में सबसे ज्यादा एमबीए की डिग्री ली है। आइए देखते हैं फर्म की इस स्टडी में किस विषय के लोग कितनी संख्या में करोड़पति या हाई नेटवर्थ इंडिबिजुअल (अत्यधिक धनी) हैं...

>टॉप 10 में शामिल विषय और करोड़पति की संख्या:
   विषय     -  करोड़पतियों की संख्या
1. MBA - 12.1%

2. Engineering - 10.7%

3. Economics - 8.2%

4. Business studies/BBA - 5.9%

5. Law - 4.7%

6. Accountancy - 2.9%

7. Finance - 2.1%

8. Management - 2.0%

9. Commerce - 1.9%

10. Computer science - 1.9%

इतिहास, केमिस्ट्री, बायोलॉजी पढ़ने वाले करोड़पतियों की संख्या तो 1% से भी कम है।  WealthInsight के पास 
दुनियाभर के एक लाख से ज्यादा करोड़पति या हाई नेटवर्थ इंडिबिजुअल (अत्यधिक धनी) का डाटा है, जिसे उसने इस स्टडी के लिए इस्तेमाल किया है।  इस स्टडी में हाई नेटवर्थ इंडिबिजुअल (अत्यधिक धनी) उनको माना गया है जिनकी दौलत उनके प्राथमिक आवास को छोड़कर 10 लाख अमेरिकी डॉलर (US $1 million) से अधिक है। 

(("बस एक क्लिक और सीखें कॉमर्स की बेसिक्स, वो भी फ्री में और आसानी से"
((अपने पसंदीदा सितारों से सीखें बचत, निवेश और वेल्थ मैनेजमेंट के गुर
((म्युचुअल फंड के जरिए महिलाओं को कैसे मिलेगी आर्थिक आजादी? 
((बप्पा से सीखिए संपत्ति निर्माण ( Wealth Creation) के 7 गुर 
((इन्वेस्टमेंट के'मोदी' मंत्र!


निवेश और फाइनेंशियल प्लानिंग पर जानकारी के लिए पढ़ें....
((शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख 
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं