ICICI प्रू. का IPO कल खुलेगा, 6 साल का सबसे बड़ा, जानिए IPO की खास बातें

सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक की सब्सिडियरी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर-आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ) कल निवेशकों के लिए खुलेगा जबकि 21 सितंबर तक इसमें निवेश किया जा सकेगा। इसका प्राइस बैंड 300-334 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है

देश में किसी भी इंश्योरेंस कंपनी का यह पहला आईपीओ है और पिछले 6 साल के दरम्यान में ये सबसे बड़ा भी। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 6057 करोड़ रुपए जुटायेगी। कंपनी इसके तहत 18,13,41,058 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। इससे पहले सबसे बड़ा आईपीओ कोल इंडिया का था जो कि जिसने 2010 में 15 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च किया था।

((IPO में कैसे निवेश करें 

>इस IPO की खास बातें:
-19-21 सितंबर तक निवेश कर सकेंगे
-प्राइस बैंड 300-334 रुपये प्रति इक्विटी शेयर
-6057 करोड़ रु. जुटाने का लक्ष्य
-18,13,41,058 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी
-आईपीओ लाने वाली देश की पहली इंश्योरेंस कंपनी
-वित्त साल 2015-16 में कुल प्रीमियम कारोबार 19,164 करोड़ रु.
-वित्त साल 2015-16 में बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 11.3%
-इससे पहले कोल इंडिया ने 2010 में आईपीओ के जरिए मार्केट
से करीब 15 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई थी
-ICICI बैंक इंश्योरेंस जेवी में इश्यू के जरिए 12.65% हिस्सेदारी बेचेगा
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ICICI बैंक और प्रूडेंशियल कॉप होल्डिंग्स
की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है
-बैंक इंश्योरेंस कंपनी के 1.81 करोड़ शेयर बैंक के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखेगा
-आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में आईसीआईसीआई बैंक की 68%
हिस्सेदारी और प्रूडेंशियल कॉर्प की 26% हिस्सेदारी है
-इसी साल के अप्रैल महीने में ही बैंक के बोर्ड ने लिस्टिंग के जरिए
स्टेक सेल की योजना को मंजूरी दी थी

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के बाद एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के भी आईपीओ आने की संभावना है। कंपनी ने इसके लिए अर्जी दी है।

(BSE: IPO से जुटाएगा 1300 करोड़ रु., सेबी के पास जमा कराए आईपीओ दस्तावेज; जानिए खास बातें

निवेश और फाइनेंशियल प्लानिंग पर जानकारी के लिए पढ़ें....
((शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख 
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं