बाजार में नकदी की भरमार, निफ्टी 10 हजार के पार...जानिए शेयर बाजार में शानदार तेजी की वजह

आखिरकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिफ्टी दस हजार के पार चला गया। बाजार में नकदी की भरमार से भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त जोश है। निफ्टी के 9 हजार से 10 हजार यानी 1000 अंक का सफर तय करने में 91 सेशन लगे। केवल जुलाई में ही अब तक निफ्टी 500 अंक यानी 3 प्रतिशत का उछाल दर्ज कर चुका है। 30 दिसंबर 2016 के क्लोजिंग से इस अब तक निफ्टी में 22 प्रतिशत की शानदार तेजी आई है। 30 दिसंबर को निफ्टी 8185 के स्तर पर बंद हुआ था। यानी इस कैलेंडर साल में अब तक यह 1815 अंकों की मजबूती दर्ज कर चुका है। इस तरह से इस साल अब तक दुनिया के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा है निफ्टी।

आज निफ्टी 10,010.50 पर खुला और अभी तक के कारोबार में 10,011.30 का नया शिखर बनाया है। 

> शानदार तेजी के कारण:
-दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त उछाल
-अगस्त की आरबीआई पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
-वैश्विक बाजारों को लेकर किसी निगेटिव संकेत की आशंका नहीं, खासकर फेडरल रिजर्व को लेकर 
-भारतीय शेयर बाजारों में नकदी की कमी नहीं, इस साल FII और DII ने इक्विटी सेगमेंट में अब तक 97,000 करोड़ रु. का निवेश कर चुके हैं। 
-मॉनसून के बेहतर रहने की उम्मीद

कोई टिप्पणी नहीं