ICICI बैंक और यूनियन बैंक ने भी बचत खाते पर ब्याज घटाये

बचत खाते पर ब्याज दर घटाने वाले बैंकों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब ICICI बैंक और यूनियन बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
बचत खाते पर ब्याज कम करने वालों में अब पंजाब नेशनल बैंक भी शामिलICICI बैंक ने 50 लाख रुपये से कम की जमाराशि पर ब्याज दर में कटौती करते हुए 3.5 प्रतिशत सालाना कर दिया है। हालांकि इससे अधिक की बचत राशि पर चार प्रतिशत की दर से पहले की तरह ही ब्याज मिलता रहेगा।वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बचत खाते में 25 लाख रुपये से कम की जमाराशि पर 3.5 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज देगा। इससे अधिक की बचत जमाराशि पर दर पहले की ही तरह चार प्रतिशत जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं