सेबी पैनल ने शेयर बाजार में कारोबारी समय बढ़ाने पर कोई खास चर्चा नहीं की: सूत्र

सोमवार को सेबी पैनल (secondary market advisory committee (SMAC) की बैठक में शेयर बाजार में कारोबारी समय को शाम 3.30 बजे से आगे बढ़ाने पर कोई खास चर्चा नहीं हुई। सेबी की इस बैठक में सबसे ज्यादा नजर इसी मुद्दे पर थी। ऐसा माना जा रहा था कि इस बैठक में समिति अन्य मुद्दों के साथ कारोबार का समय शाम 5 बजे, 5.30 बजे और 7.30 बजे तक बढ़ाये जाने पर विचार कर सकती है।

आपको बता दूं कि देश के प्रमुख शेयर बाजारों ने सेबी के पास शेयर बाजार का कारोबारी समय बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा, जिसका शेयर ब्रोकर विरोध कर रहे हैं। कई ब्रोकरों का मानना है कि इस प्रकार के किसी कदम से उनके लिये लागत और साजो-सामान लाजिस्टिक का बोझा बढ़ेगा।

फिलहाल देश में शेयर बाजार सुबह नौ बजे खुलता है और अपरान 3.30 पर बंद होता है। शेयर बाजारों समेत संबंधित पक्षों का ऐसा विचार है कि कारोबारी घंटे शाम 7.30 मिनट तक चले ताकि घरेलू कारोबार वैश्विक बाजारों से बेहतर तरीके से जुड़ सके।

इस प्रस्ताव का समर्थन करने वालों का मानना है कि कारोबार का समय बढ़ने से व्यापार मात्रा बढ़ सकता और इस प्रकार एक्सचेंजों के लिये अधिक आय सृजन हो सकेगा और साथ ही देश में शेयर बाजार की पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

समिति द्वितीयक बाजार में सभी गतिविधियों की समीक्षा करती है और बाजार ढांचे में बदलाव तथा सुधार के उपायों के बारे में सिफारिश करती है।

कुछ ब्रोकरों का कहना है कि अगर शेयर बाजारों में कारोबारी समय बढ़ता है तो उन्हें दो अलग-अलग पाली में कर्मचारियों को बुलाना होगा और अपने ग्राहकों को कम-से-कम दो संपर्क प्रबंधकों को जिम्मेदारी देनी होगी।

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं