RBI 2018-19 में प्रमुख दरों पर कब-कब बैठक करेगा

वर्ष 2018-19 के लिए मौद्रिक नीति समिति की बैठकों की समयसारिणी
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ZI (1) और (2) के अनुसार, रिजर्व बैंक एक वर्ष में मौद्रिक नीति समिति की कम से कम चार बैठकों का आयोजन करेगा और एक वर्ष के लिए मौद्रिक नीति समिति की समयसारिणी उस वर्ष की पहली बैठक से कम से कम एक हफ्ते पहले प्रकाशित की जाएगी।
तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2018-19 के दौरान मौद्रिक नीति समिति की छह बैठकें निम्‍नानुसार आयोजित की जाएंगी :
2017-18 के लिए पहला द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:4 और 5 अप्रैल 2018
2017-18 के लिए दूसरा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:5 और 6 जून 2018
2017-18 के लिए तीसरा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:31 जुलाई और 1 अगस्त 2018
2017-18 के लिए चौथा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:3 और 4 अक्टूबर 2018
2017-18 के लिए पांचवां द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:4 और 5 दिसंबर 2018
2017-18 के लिए छठा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:5 और 6 फरवरी 2019

Meeting Schedule of the Monetary Policy Committee for 2018-19
As per Section 45ZI (1) and (2) of Reserve Bank of India Act, 1934, the Reserve Bank shall organize at least four meetings of the Monetary Policy Committee in a year and the meeting schedule of the Monetary Policy Committee for a year shall be published at least one week before the first meeting in that year.
Accordingly, it has been decided that the Monetary Policy Committee will meet six times during 2018-19 as indicated below:
First Bi-monthly Monetary Policy Statement for 2018-19:April 4 and 5, 2018
Second Bi-monthly Monetary Policy Statement for 2018-19:June 5 and 6, 2018
Third Bi-monthly Monetary Policy Statement for 2018-19:July 31 and August 1, 2018
Fourth Bi-monthly Monetary Policy Statement for 2018-19:October 3 and 4, 2018
Fifth Bi-monthly Monetary Policy Statement for 2018-19:December 4 and 5, 2018
Sixth Bi-monthly Monetary Policy Statement for 2018-19:February 5 and 6, 2019

(Source: rbi.org.in)

कोई टिप्पणी नहीं