अब अपने बच्चों को बिंदास दीजिए बैंकों से जुड़ी जिम्मेदारी

आज भी ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को पैसों खासकर बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जिम्मेदारी देने में हिचकते हैं। लेकिन,  Infosys-finacle के डिजीटल बैंकिंग सॉल्युशन से वो बेफिक्र होकर अपने बच्चों पर भरोसा कर सकते हैं।
Infosys-finacle ने 12-18 साल के यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजीटल बैंकिंग सॉल्युशन लॉन्च किया है। इससे यूथ हंसते-खेलते और मजा-मस्ती करते हुए फाइनेंशियल जिम्मेदारी को पूरे कर सकते हैं।

डिजीटल बैंकिंग सॉल्युशन की खास बातें: 
-इस्तेमाल करना आसान है।
-तीन आसान कदम- रजिस्ट्रेशन, नो योर कस्टमर डॉक्युमेंट (KYC) का
कलेक्शन और ट्रांजैक्शन सीमा का निर्धारण
-सेविंग्स के लिए goals management का विकल्प
-पेमेंट, फंड ट्रांसफर और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए
‘do transactions’ का विकल्प
-अकाउंट होल्डर को ऑपरेट करने की छूट, लेकिन ट्रांजैक्शन
सीमा उनके माता-पिता तय करेंगे
-बैंक अपने हिसाब से या किसी कस्टमर के हिसाब से भी
एप्लीकेशन बना सकते हैं

बैंकिंग सेवा से जुड़ी तकनीक लगातार अपग्रेड हो रही है लेकिन हर किसी के लिए इसका इस्तेमाल करना आसान नहीं है। इंटरनेट बैंकिंग के बाद अब मोबाइल बैंकिंग सेवा जोर पकड़ रही है। बैंक अब डिजीटल बैंकिंग पर जोर दे रहे हैं। उधर, तकनीकी कंपनियां भी बैंकिंग सेवा को आसान बनाने के लिए नए-नए प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रही हैं। इसी सिलसिले  में Infosys-finacle ने 12-18 साल के यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजीटल बैंकिंग सॉल्युशन लॉन्च किया है।

बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें, जानें beyourmoneymanager से

((चाइल्ड के लिए अभी से करें प्लान, तभी बनी रहेगी उसकी मुस्कान

((बच्चों से है प्यार, तो उनके लिए रखें फाइनेंशियल प्लान तैयार

(('Money मित्र' बनकर दें बच्चों को लाड़-प्यार  

((जब आपके बच्चे को बर्थडे गिफ्ट में मिले पैसे, तो ये काम जरूर करें
अपने बच्चे को उनके बर्थडे गिफ्ट के जरिये पैसों के बारे में जागरूक बनाएं

कोई टिप्पणी नहीं