मंगलवार को डाओ जोंस की 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक

मंगलवार को फेड मिनट्स से पहले लमार्ट के खराब नतीजे और इस साल का गाइडेंस घटाने की वजह से अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस की तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। यूरोपीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए। बाजार की नजर बुधवार को जारी होने वाले फेड की जुलाई बैठक के मिनट्स  पर है।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार )-

-वॉलमार्ट के नतीजे उम्मीद से खराब, इस साल का अनुमान घटाया,
शेयर 3% से ज्यादा लुढ़का
-बुधवार को फेड की जुलाई बैठक का मिनट्स आएगा
-गोल्ड फ्यूचर $1.50 कम होकर $1.116.90 प्रति
औंस पर बंद
-अमेरिकी क्रूड ऑयल सोमवार को 75 सेंट्स बढ़कर
 $42.62 पर बंद
-अमेरिकी जुलाई हाउसिंग स्टार्ट डाटा 12.06 लाख, जो कि
जून में 12 लाख था
-जुलाई में US Producer Price Index 0.2% बढ़ा
-जुलाई में US Core PPI  0.2% बढ़ा
-जुलाई में US इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन  0.6% बढ़ा
-UK: जुलाई में महंगाई 0.2% कम हुई

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)

भारत: अब तक मॉनसूनी बारिश औसत से 10% कम-मौसम विभाग
जापान: अप्रैल-जून GDP@(-1.6%) (YoY), रॉयटर्स का अनुमान
(-1.9%), जनवरी-मार्च तिमाही संशोधित GDP@(+4.5%)

कोई टिप्पणी नहीं