सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़कर बंद, फेड मिनट्स पर नजर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अमेरिकी स्टॉक मार्केट बढ़कर बंद हुए। हालांकि यूरोपीय शेयर बाजार में मिले-जुले रुझान रहे।  अमेरिका में कमजोर मैन्युफैक्चरिंग डाटा और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को नजरअंदाज करते हुए मजबूत होमबिल्डर डाटा के दम पर निवेशकों ने नए पोजीशन बनाए। बाजार की नजर बुधवार को जारी होने वाले फेड की जुलाई बैठक के मिनट्स  पर है।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार )
-अमेरिका में नेशनल होम बिल्डर इंडेक्स एक प्वाइंट बढ़कर
61 पर पहुंचा, जो कि 2005 नवंबर के बाद सबसे अधिक है।
-बुधवार को फेड की जुलाई बैठक का मिनट्स आएगा
-अमेरिकी क्रूड ऑयल सोमवार को 1.48%  गिरकर
 $41.87 पर बंद
-जुलाई में US Producer Price Index 0.2% बढ़ा
-जुलाई में US Core PPI  0.2% बढ़ा
-जुलाई में US इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन  0.6% बढ़ा

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)
भारत: अब तक मॉनसूनी बारिश औसत से 10% कम-मौसम विभाग
जापान: अप्रैल-जून GDP@(-1.6%) (YoY), रॉयटर्स का अनुमान
(-1.9%), जनवरी-मार्च तिमाही संशोधित GDP@(+4.5%)

कोई टिप्पणी नहीं