इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी कर्ज सस्ता किया, नई दरें एक अप्रैल से लागू

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी कर्ज सस्ता कर दिया है। बैंक ने बेस रेट में 0.20 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसे 9.50 प्रतिशत सालाना कर दिया है। बैंक की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं।

इससे पहले एसबीआई ने बेस रेट में कटौती की थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि दूसरे बैंक भी ऐसा करेंगे। बैंकों नीतिगत दरों पर होने वाली मौद्रिक पॉलिसी समिति की बैठक से पहले ये कटौती कर रहे हैं। आपको बता दें कि नीतिगत दरों पर फैसला लेने के लिए समिति की कल से दो दिनों की बैठक होने वाली है। गुरुवार को ढाई बजे पता चलेगी कि ब्याज दरों में कोई बदलाव होता है या नहीं। हालांकि, ज्यादातर जानकारों का मानना है कि ब्याज दर मौजूदा स्तर पर ही रहेगी।

(कर्नाटका बैंक के ग्राहकगण कृप्या ध्यान दें, होम और कार लोन सस्ता हो गया है
(भारतीय स्टेट बैंक से कर्ज लेना हुआ सस्ता

कोई टिप्पणी नहीं