अमेरिका में ब्याज दर नहीं बढ़ी, फेडरल रिजर्व ने 0.75-1% पर स्थिर रखा, 13,14 जून की बैठक में ब्याज बढ़ने की संभावना

उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 2 और 3 मई, 2017 की दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर को 0.75-1% पर स्थिर रखा। इससे पहले इसी साल मार्च और पिछले साल दिसंबर की बैठक में ब्याज  दर में बढ़ोतरी की गई थी। 14-15 मार्च 2017 की बैठक में ब्याज दर में  0.25% और इससे पहले 13,14 दिसंबर 2016 की बैठक में भी इतनी ही की बढ़ोतरी की गई थी। 

मई की बैठक में भले ही ब्याज दर में बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि फेड इस साल जून और दिसंबर की बैठक में ब्याज में दो और बढ़ोतरी करेगा। 13,14 जून को फेडरल रिजर्व ब्याज दर पर फैसला करने के लिए बैठक करेगा। अमेरिका में इस साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च के दौरान विकास दर (0.7%) भले ही कम रही हो, लेकिन फेडरल रिजर्व ने ग्रोथ पर भरोसा जताया है यानी आगे विकास दर बढ़ेगी। 

>मई की बैठक की खास बातें : 
-ब्याज दर को 0.75-1% पर स्थिर
-विकास दर में कमी को लेकर अधिकारी चिंतित नहीं 
-इस साल ब्याज दर में दो बढ़ोतरी की संभावना 
-हाल के दिनों में उपभोक्ता खर्च में कमी आई है, लेकिन आगे तेजी आने की उम्मीद 
-फेडरल रिजर्व ने ग्रोथ में कमी के कारणों पर प्रकाश नहीं डाला
-बेरोजगारी की दर में लगातार कमी के रुझान की वजह से फेडरल रिजर्व द्वारा 
ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना, मार्च में बेरोजगारी दर गिरकर 4.5 प्रतिशत पर पहुंची  
-फेड चाहता है महंगाई दर सालाना 2 प्रतिशत की दर से बढ़े, लेकिन ऐसा नहीं 
हो पा रहा है। महंगाई दर में अभी भी सुस्ती बनी हुई है। 

हाल ही में फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन ने कहा था कि तेजी से जॉब ग्रोथ और धीमे आर्थिक विकास बड़ी समस्या है। 

फेडरल रिजर्व की नीति तय करने वाले ग्रुप फेडरल ओपेन मार्केट कमिटी यानी एफओएमसी ने अमेरिका में 2017 में 2.1% जबकि 2018 में भी 2.1 % ग्रोथ का अनुमान लगाया है। वहीं ग्रुप के मुताबिक, 2017 में महंगाई दर 1.9% ( पहले 1.8% अनुमान था) रहेगी जबकि लंबी अवधि में 2% रहेगी। 

आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में ये दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले  दिसंबर 2016 में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर 0.25-0.50% किया था। 2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।  

((अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, नई ब्याज दर@0.75-1%
(13-14 दिसंबर 2016 को अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, अगले साल ब्याज दर में तीन बढ़ोतरी का अनुमान, जानिए खास बातें 
((फाइनेंस का फंडा:  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं