Results for "खादिम"
खादिम इंडिया का IPO 2 नवंबर को खुलेगा, जानिए इसका प्राइस बैंड
खादिम इंडिया का IPO 2 नवंबर को खुलेगा और 6 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹745-₹750 प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब ₹543 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹50 करोड़ का ताजा शेयर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 65,74,093 शेयर्स बेचेगी। इस कंपनी के प्रोमोटर्स सिद्धार्थ रॉय बर्मन 7.22 लाख शेयर्स बेचेंगे और फेयरविंड्स ट्रस्टिज सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 58,52,093 शेयर्स बेचेगी। 

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं Axis Capital और IDFC बैंक। 

1981 में स्थापित यह कंपनी ने 1993 में रिटेल  कारोबार में उतरा। 30 जून, 2017 तक 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 853 रिटेल आउटलेट थे। 

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'






Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017