Results for "सहारा टैक्स गेन फंड"
सहारा म्युचुअल फंड को कारोबार बंद करने के मामले में राहत



एसएटी यानी Securities Appellate Tribunal ने सहारा म्युचुअल फंड के कारोबार को बंद करने के सेबी का आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा म्युचुअल फंड को इस साल 27 अगस्त तक अपना कारोबार समेटने और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन वापस करने के निर्देश दिए थे। सेबी ने कंपनी को 21 अप्रैल तक सहारा टैक्स गेन फंड को छोड़कर सभी स्कीमों को बंद करने के लिए कहा था। सहारा टैक्स गेन फंड को कंपनी 27 जुलाई तक जारी रख सकती है, लेकिन इस दौरान कोई नया निवेश नहीं लेने का भी आदेश दिया था। 
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने हालांकि सहारा टैक्स गेन फंड को 27 अगस्त तक पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया था। साथ ही सहारा म्युचुअल फंड के ट्रस्टी, रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट M/S Karvy Computer Share Private Limited से सहारा टैक्स गेन फंड के सभी निवेशकों के  कॉन्टैक्ट और बैंक डीटेल्स अपडेट रखने को कहा गया था ताकि फंड के पैसे वापस करने में किसी तरह की देरी ना हो। इसके अलावा ट्रस्टी को अप्रैल से कारोबार बंद होने तक हर महीने रिडेम्पशन का स्टैटस अपडेट देना पड़ेगा।
>सहारा म्युचुअल फंड की इक्विटी स्कीम्स:
-Sahara Tax Gain (ELSS)
-Sahara Growth Fund
-Sahara Wealth Plus Fund
-Sahara Infrastructure Fund
-Sahara Midcap Fund
-Sahara Banking & Financial Services Fund
-Sahara Power & Natural Resources Fund
-Sahara R.E.A.L. Fund
-Sahara Super 20 Fund
-Sahara Star Value Fund

>सहारा म्युचुअल फंड की डेट स्कीम्स:
-Sahara Income Fund
-Sahara Classic Fund
-Sahara Liquid Fund
-Sahara Interval Fund Quarterly Plan – Series 1
-Sahara Gilt Fund
-Sahara Short Term Bond Fund

>क्यों बंद करनी पड़ी सारी स्कीमें:
-सेबी-सहारा समूह के बीच लंबे समय से कानूनी लड़ाई जारी
-सेबी द्वारा समूह की दो कंपनियों को निवेशकों को ₹24 हजार
करोड़ लौटाने के आदेश के बाद कानूनी लड़ाई शुरू
-जुलार्इ 2015 में सेबी ने सहारा म्युचुअल फंड का
लाइसेंस रद्द किया
-सेबी ने कहा था कंपनी म्युचुअल फंड कारोबार
करने के लिए 'फिट' नहीं है
-सेबी ने कंपनी को अपना कारोबार दूसरे फंड
हाउस को ट्रांसफर करने के भी आदेश दिए थे
-. छह महीने की अवधि खत्म होने के बाद
सेबी ने सहारा म्यूचुअल फंड का रजिस्ट्रेशन कैंसिल
करने का निर्देश दिया था
-इससे पहले सेबी ने सहारा फर्म का पोर्टफोलियो
मैनेजमेंट लाइसेंस भी रद्द कर दिया था




Rajanish Kant शनिवार, 21 अप्रैल 2018
सहारा म्युचुअल फंड अगस्त तक अपना कारोबार समेट ले: सेबी
क्या सहारा म्युुचुअल फंड में आपने पैसा लगाया है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा म्युचुअल फंड को इस साल 27 अगस्त तक अपना कारोबार समेटने और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन वापस करने के निर्देश दिए हैं। सेबी ने अपने ताजा आदेश में कंपनी को 21 अप्रैल तक सहारा टैक्स गेन फंड को छोड़कर सभी स्कीमों को बंद करने के लिए कहा है। सहारा टैक्स गेन फंड को कंपनी 27 जुलाई तक जारी रख सकती है, लेकिन इस दौरान कोई नया निवेश नहीं ले सकती है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कहा है कि सहारा टैक्स गेन फंड को 27 अगस्त तक पूरी तरह बंद कर दे। सहारा म्युचुअल फंड के ट्रस्टी, रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट M/S Karvy Computer Share Private Limited से सहारा टैक्स गेन फंड के सभी निवेशकों के  कॉन्टैक्ट और बैंक डीटेल्स अपडेट रखने को कहा गया है ताकि फंड के पैसे वापस करने में किसी तरह की देरी ना हो। साथ ही ट्रस्टी को अप्रैल से कारोबार बंद होने तक हर महीने रिडेम्पशन का स्टैटस अपडेट देना पड़ेगा। 



Rajanish Kant शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018