Results for "Kishore Biyani"
फ्यूचर सप्लाई चेन का IPO आज खुलेगा, प्राइस बैंड ₹660-664 प्रति शेयर
किशोर बियानी की फ्यूचर एंटरप्राइजेज की सहयोगी लॉजिस्टिक कंपनी फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्युशंस का  IPO आज खुलेगा और 8 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹660-664 प्रति शेयर तय किया गया है।

यह ऑफर  फॉर सेल है जिसके जरिये कंपनी ₹650 करोड़ जुटाएगी।  इसके तहत कंपनी की पीई इन्वेस्टर कंपनी ग्रिफिन पार्टनर्स और प्रमोटर कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज कंपनी की 24.43 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

इसके लिए 22 शेयर्स के मल्टीपल में बोली लगानी होगी। एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस, सीएलएसए इंडिया, नोमुरा, आईडीएफसी बैंक, आईआईएफएल होल्डिंग्स और यस सिक्योरिटीज इस आईपीओ के बैंकर्स हैं।

इस साल अब तक 33 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये ₹60,000 करोड़ की रकम जुटाई है। इस साल आईपीओ के जरिये रिकॉर्ड रकम जुटाने की उम्मीद है। इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा 2010 में आईपीओ के जरिये ₹37,535 करोड़ की रकम जुटाई गई थी, जिसे 2017 में पहले ही पार कर लिया गया है। 2016 में 26 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये ₹26,000 करोड़ जुटाए थे।


(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'






Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant बुधवार, 6 दिसंबर 2017