खराब मॉनसून, बढ़े सर्विस टैक्स से बढ़ेगा टेंशन: RBI

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने महंगाई दर में आ रही कमी को देखते हुए ब्याज दर में कटौती तो की है, लेकिन उनका मानना है कि महंगाई दर में कमी को लेकर अब भी कई चिंताएं हैं।
उनका मानना है कि सर्विस टैक्स में हाल की बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ने की संभावना है।

महंगाई पर राजन-
-अप्रैल में CPI महंगाई दर लगातार दूसरे महीने कम हुई है
-सब्जी की महंगाई दर में लगातार कमी आ रही है
लेकिन प्रोटीन प्रोडक्ट मसलन दूध और दालें की महंगाई
दर ऊपर की ओर बनी हुई है
-फ्यूल महंगाई दर लगातार चौथे महीने बढ़ी
-पिछले साल जुलाई से एक्सपोर्ट ग्रोथ में लगातार
कमी
-ग्लोबल मांग में कमी और ग्लोबल कमोडिटी की कीमतों
में कमी से एक्सपोर्ट पर असर
-मार्च से सोने के इंपोर्ट में बढ़ोतरी, अप्रैल में भी बढ़ोतरी
जारी

क्यों हुई ब्याज दरों में कटौती-
-ब्याज दरों में कटौती का फायदा बैंक ग्राहकों को
दे रहे हैं
-प्रमुख महंगाई दर उम्मीद के मुताबिक है
-बेमौसम बारिश के असर  अब तक मामूली रहा है
-आर्थिक रिकवरी के मिले-जुले संकेत
-इन्वेस्टमेंट और क्रेडिट ग्रोथ में कमी ब्याज दर में कटौती
की वजह
-हालांकि महंगाई दर को लेकर चिंता बनी हुई है
-अगस्त तक महंगाई दर में कमी की उम्मीद लेकिन फिर
इसके बढ़ने की आशंका
-जनवरी 2016 में महंगाई दर 6% होने की संभावना
-सर्विस टैक्स बढ़ने से महंगाई दर में बढ़ोतरी संभव

इकोनॉमी को लेकर अब भी क्यों चिंतित हैं राजन, जानने के लिए क्लिक करें - 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/06/rbi.html

कोई टिप्पणी नहीं