जुलाई में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ घटकर 1.1% हुई, कमजोर रिकवरी के संकेत

इस साल जुलाई में देश के औद्योगिक उत्पादन में 38% योगदान देने वाली 8 कोर इंडस्ट्री कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और बिजली के विकास दर में कमी आई है।

वाणिज्य और इंडस्ट्री मंत्रालय के मुताबिक, इस साल जून में 8 कोर इंडस्ट्री की विकास दर 3% थी जो कि जुलाई में कम होकर 1.1% पर आ गई। पिछले साल जुलाई में यह दर 4.1% थी। वहीं इस साल मई में ये 4.4% थी। 8 कोर इंडस्ट्री की इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान विकास दर 2.1% दर्ज की गई जबकि पिछले साल की इसी अवधि में ये 5.5% दर्ज की गई थी। 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ में गिरावट कमजोर इंडस्ट्रियल रिकवरी की तरफ इशारा करती है।

8 कोर इंडस्ट्री का प्रदर्शन- 

इंडस्ट्री

जुलाई, 2014 के मुकाबले जुलाई, 2015 में बदलाव (%)

अप्रैल-जुलाई 2014-15 के मुकाबले अप्रैल-जुलाई 2015-16 में बदलाव (%)

वेटेज (%)

कोयला

0.3

5.7

4.38

कच्चा तेल

-0.4

-0.7

5.22

प्राकृतिक गैस

-4.4

-4.2

1.71

रिफाइनरी प्रोडक्ट

2.9

3.9

5.94

फर्टिलाइजर

8.6

4.1

1.25

स्टील

-2.6

1.4

6.68

सीमेंट

1.3

1.0

2.41

बिजली

3.5

2.0

10.32

कुल

1.1

2.1

38



((जून में 8 कोर इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन


http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/8.html

कोई टिप्पणी नहीं