खरीफ फसलों की बुआई 1012 लाख हेक्टेयर से अधिक

खरीफ फसलों की बुआई 11 सितंबर तक 1012.01 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुकी है जबकि पिछले साल की इस अवधि तक 994.49 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान धान, दलहन, मोटे अनाज, तिलहन,गन्ना की बुआई में बढ़ोतरी हुई है जबकि कपास का रकबा घटा है।

धान की बुआई/रोपण 368.41 लाख हेक्‍टेयर में, दलहन की बुआई 110.08 लाख हेक्‍टेयर में, मोटे अनाजों की बुआई 180.95 लाख हेक्‍टेयर में, तिलहन की बुआई 181.19 लाख हेक्‍टेयर में और कपास की बुआई 114.75
 लाख  हेक्‍टेयर में हुई है।
अब तक हुई बुआई की डीटेल्स :



((4 सितंबर तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति: 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/11-13.html

((28 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति :
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_53.html

((अगस्त में सामान्य से 22% कम बारिश, सूखे की आशंका बढ़ी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/22.html

(( 21 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई की स्थिति : 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/1_22.html

कोई टिप्पणी नहीं